Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद नगर निगम जिला कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर सैक्टर-12 में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Municipal-Corporation-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 22 मार्च। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगर निगम फरीदाबाद जिला कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सैक्टर-12 में जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में एसडीएम फरीदाबाद को सौंपा।

जिला कमेटी के प्रधान गुरूचरण खांडिय़ा की अध्यक्षता में ज्ञापन देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कई बार संघ के नेताओं से बातचीत की और मांगों को सही ठहराया और मान लिया  परन्तु आज तक उन मांगों को लागू नहीं किया जैसा की 50 लाख का बीमा कोरोना काल में मृत्यु के बाद कर्मचारियों को मिलना चाहिए था और कोरोना काल में जो जोखिम भरा काम कर्मचारी कर रहे थे, उन्हें 4000 जोखिम भत्ता हर महीने वेतन में देने कही थी और खाली पदों पर नगर निगम में नई भर्ती करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक भर्ती नहीं हुई और दैनिक वेतन भोगी और नगर निगम में काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही थी। आज तक कच्चे कर्मचारियों पक्के नहीं हो पाए।

सभा को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए, हरियाणा सरकार ने संघ की गई वार्ता से वादाखिलाफ की है। इन सभी बात को लेकर कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। आगामी 28, 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेगें।

सभा को अन्य के अलावा कर्मी नेता नानकचंद खैरालिया, कृष्ण चिण्डालिया, चाच प्रेमपाल, शक्ति, श्रीपाल, राजीव, अनूप चिण्डालिया, महेन्द्र कुडिय़ा, राकेश चिण्डालिया, दर्शन सोया, देवेन्द्र मंझावली, देवीचरण, साहबुद्दीन, रामरतन, मनोज, महेश शर्मा, परशुराम अधाना, वेद भड़ाना, रणजीत शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: