फरीदाबाद- हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने कल फरीदाबाद के तिगांव रैली में भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बातें कहीं लेकिन शहर के कुछ लोग अब सीएम के इस दावे का मजाक उड़ा रहे हैं। कल सुबह मुजेसर गांव के कुछ लोगों ने कहा कि यहाँ के जोहड़ में एक पटवारी ने कुछ जमीन किसी को अवैध रूप से बेंच लाखों का खेल किया है। जोहड़ में पार्क बन रहा है और कुछ हिस्सा छोड़ दिया गया है जिसका कोर्ट में केस चल रहा है। उसी जमीन पर निर्माण जारी था। कल रविवार पूरी रात्रि निर्माण कार्य जारी रहा और सुबह ग्रामीणों ने जो तस्वीर भेजी है उसके मुताबिक़ रात्रि भर में दीवार खड़ी कर ली गई है।
ग्रामीण हैरान हैं कि सीएम बड़े बड़े दावे करते हैं। स्थानीय नेता बड़े बड़े दावे करते हैं। लेकिन सिर्फ कागजी दावे हैं। सच में भ्रष्टाचार और बढ़ गया है और फरीदाबाद में तो हद से ज्यादा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने कहा कि ये अवैध निर्माण है और कुछ अधिकारी भी मिले हुए हैं तभी रातोरात ये बाउंड्री खड़ी कर दी गई है। लोगों का कहना है भ्रष्टाचार जिंदाबाद जो फरीदाबाद में और बढ़ गया है।
देखें कल का फिर वो वीडियो जब निर्माण शुरू हुआ था।
Post A Comment:
0 comments: