भड़ाना ने कहा कि हरियाणा के अंदर आम आदमी की लोकप्रियता दिन और रात बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने तय किया है स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ लोगों के बीच से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। भड़ाना ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियों एवं नेताओं की शह पर अधिकारी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री इस डर से कार्यवाही नहीं करते, कहीं उनकी ईमानदार पार्टी की छवि खराब न हो जाए। फरीदाबाद नगर निगम में 400 करोड़ का घपला, राजस्व विभाग में खुली लूट, एक्साईज विभाग में बड़ी बेईमानी के बाद एचपीएससी के अधिकारियों से करोड़ों रुपए की बरामदगी, सीएम सिटी में तैनात तहसीलदार 5 लाख रुपए की रिश्वत लेेते पकड़ा जाता है, मगर सरकार केवल जांच के नाम पर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। पंजाब की जीत के बाद कार्यकताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है और अब आने वाले निगम चुनावों में फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से केवल आप पार्टी ही मुक्ति दिला सकती है। पंजाब की भांति हरियाणा विधानसभा में होने वाले चुनावों में प्रदेश के धुरंधरों को आम आदमी धूल चटाएगा। इस मौके पर जिला महासचिव भीम यादव, भावी मेयर पद के उम्मीदवार ओ पी वर्मा, हंसराज दायमा, युवा जोन उपाध्यक्ष हितेश पाल्टा, रघुवर दयाल, संदीप राव, अजय खटाना, परमजीत कौर, विक्रांत भाटी, जोगेन्द्र चंदीला एवं चन्दन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: