चंडीगढ़: हरियाणा, नारायणगढ़ के रूद्राक्ष पार्क के शौचालय में सोमवार को व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का नाम होरी लाल (62) के रूप में हुई है। मिली जकनकारी के मुताबिक़ एक व्यक्ति शौचालय का प्रयोग करने के लिए गया तो वहां उसे मृतक होरी लाल शव पड़ा दिखा, तुरंत उस व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर पता लगाया की की होरी लाल हर रोज पार्क में सैर करने के लिए आता था। सोमवार को भी सैर करने के लिए वह पार्क में आया था, जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी , मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निसान नहीं था। पुलिस ने पार्क के शौचालय में ही हार्ट अटैक की आशंका जताई। हालांकि मृतक होरीलाल के परिजनों ने पुलिस को बताया की होरीलालको पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।
Post A Comment:
0 comments: