नई दिल्लीः हरियाणा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अहम कार्रवाई करते हुए नूंह जिले में एक संदिग्ध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 देसी तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि काबू किए आरोपी की पहचान नूंह के ढाडौली निवासी भूरे खान के रूप में हुई है। मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के बाद सीआईए और एंटी-नारकोटिक सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी को उसके गांव से अवैध देसी हथियारों सहित गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर आरोपी को चैक किया, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और भारी मात्रा में अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुए।पुलिस पकड़े गए आरोपी से इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि वह कहां से हथियार खरीदता था और कहां-कहां इन अवैध हथियारों को सप्लाई करता था। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में जुट गई है ताकि सप्लायरों के सही ठिकाने तक पुलिस की जांच पहुंच सके और इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचा जा सके।
अवैध #हथियारों के खिलाफ #HaryanaPolice का एक और #Action
— Haryana Police (@police_haryana) March 3, 2022
हथियारों का सप्लायर नूहं से गिरफ्तार, 12 देसी पिस्टल व 10 कारतूस बरामद
...@cmo pic.twitter.com/cDZ80l9ZUy
Post A Comment:
0 comments: