Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF Election- MLA नीरज शर्मा ने वार्ड-10 के प्रत्याशी के आफिस का किया उदघाटन 

MLA-Neeraj-Sharma-ward-10
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 13 मार्च 2022।  एनआईटी से विधायक  नीरज शर्मा को अभी पिछले दिनों 2 मार्च को हरियाणा का सर्वक्षेष्ठ विधायक चुना गया इसी को लेकर टीम पडिंत जी एंव वार्ड-10 से पार्षद प्रत्याशी पकंज शर्मा द्धारा अपने प्रथम कार्यालय का उद्धाटन किया गया जिसमें विधायक श्री नीरज शर्मा को एयर फोर्स रोड से बडे जन-समूह के साथ डबुआ कालोनी तक लेकर जाया, जिसमें उनके साथ पकंज शर्मा उपस्थित रहे। विधायक नीरज शर्मा द्धारा पंकज शर्मा को माला पहनाकर वार्ड-10 से पार्षद का उम्मीदवार धोषित किया गया। इसके साथ एनआईटी 86 विधानसभा में विभिन्न होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे, सैक्टर-55 में गौड ब्रहामण सभा द्धारा आयोजित होली मिलन समारोह, भाई ऋषि चौधरी द्धारा संजय कालोनी में आयोजित होली मिलन समारोह, सिद्ध बाबा बालक नाथ मदिंर जवाहर कालोनी में आयोजित होली मिलन समारोह,नव प्रयास संगठन द्धारा भोजपुरी अवाि समाज में आयोजित होली मिलन समारोह, पोघर भाववन में पोधर समाज द्धारा नगंला गाजीपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की। विधायक नीरज शर्मा का कहना था की होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं।

इस मौके पर आरडब्लू डबुआ कालोनी से श्रीनिवास, गुलिया, जितेन्द्र राठी, बलजीत राठी, अवेधश ओझा, गुरूदारा सिंह सभा डबुआ कालोनी के प्रधान सरदार बुटा सिंह,अनिल शर्मा,सुरेन्द्र अग्रावल, गौरव जुनेजा, सैठी साहब, एंव धार्मिक एंव समाजिक सस्थाओं के पद अधिकारियों द्धारा जगह जगह स्वागत किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: