Faridabad- विधायक नीरज शर्मा ने चौ0 राणबीर सिंह हुडड्ा लेजर वैली पार्क जिसको पूर्व मंत्री स्वः शिवचरण लाल शर्मा जी ने अपने कार्यकाल में बनाया था एनआईटी विधानसभा का यह सबसे बडा पार्क है विधायक नीरज शर्मा ने पब्लिक को जगरूक करने के लिए विशेष सफाई अभियान की शुरूवात की क्योकि विधायक जी का कहना था की सफाई में आम जनता की भागीदारी की भी आवश्यकता है जब जनता जगरूक होगी तो यह गंदगी खत्म हो जाएगी।
विधायक नीरज शर्मा कहना है की सफाई को लेकर एक जन अंदोलन खडा करने की आवश्कता है। इस मौके पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा0 नितिश पारवाल, हेडक्वाटर ईचांज राजेन्द्र दाहिया, विधानसभा ईंचार्ज बिशन तेवातिया, वार्ड-8 के ईचांर्ज ओमप्रकाश शर्मा, वार्ड-10 से देशराज शर्मा , वार्ड-10 से पार्षद प्रतयाशी पकंज शर्मा जी, चौ0 पूरन सिंह, बोबी शर्मा जी एंव गणमन्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
Post A Comment:
0 comments: