फरीदाबाद : एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर क्षेत्र की जनता में अभूतपूर्व उत्साह है। विधानसभा में सम्मानित होने के बाद रविवार को जब विधायक नीरज शर्मा एनआईटी पहुंचे तो हार्डवेयर प्याली चौक पर बैंड बाजे के साथ उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया जगह-जगह नीरज शर्मा को फूल मालाओं से नवाजा गया।
स्वागत के लिए पहुंचीं वृद्ध महिलाओं के पांव छू कर नीरज शर्मा ने आशीर्वाद लिया तो जगह जगह उत्साह में नारे लगाते बच्चों को अपने गले से उतार कर हार पहनाए। नारे लगाते युवाओं के बीच नीरज शर्मा ने भावुक होकर यह सम्मान अपने पिता स्व पंडित शिव चरण लाल शर्मा व एनआईटी 86 की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा पिताजी के काम देख कर एनआईटी की जनता ने मुझे चुना था अब मेरा उद्देश्य सिर्फ जनता की सेवा करना है
Post A Comment:
0 comments: