Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नगर निगम फरीदाबाद चुनाव के लिए वार्डबंदी से जुडी क्या है अपडेट पढ़ें

MCF-Election-Update
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद, 14 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार दावें व आपत्तियों को पूरे रिकॉर्ड के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करें। प्राथमिकता के आधार पर निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पूरी पालना करना सुनिश्चित करें।

 यह दिशा निर्देश उपायुक्त जितेन्द्र यादव सोमवार को अधिकारियों और कर्मचारियों को बैठक में दे रहे थे। तीन एचसीएस अधिकारियों सदस्यीय समिति में बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया,एचएसवीपी के एस्टेट आफिसर अमित कुमार और एमसीएफ ओल्ड फरीदाबाद के ज्वाइंट कमीशनर डॉक्टर नरेश कुमार को नियुक्त किया गया है।

 उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद के चुनाव के लिए 45 वार्डों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 13 मार्च तक इस वार्डबंदी के गठन पर अपने दावे एवं आपत्तियां निर्धारित स्थानों पर प्रस्तुत की है। वे 15 व 16 मार्च को वार्डबंदी के लिए गठित कमेटी के समक्ष संबंधित व्यक्तिगत तौर उपस्थित होकर निजी सुनवाई के लिए शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 1 से 23 के लिए दावे एवं आपत्ति  सुनवाई की तिथि 15 मार्च 2022 रखी गई है। वार्ड नंबर 24 से 45 के लिए प्रस्तुत किए गए दावे एवं आपत्तियों की व्यक्तिगत सुनवाई 16 मार्च 2022 को की जाएगी। इस कार्य के लिए 15 मार्च व 16 मार्च 2022 को कमरा नंबर 603, छठी मंजिल, लघु सचिवालय, सेक्टर 12 फरीदाबाद में स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 13 मार्च तक दिए गए समय के अनुसार अपने दावे /आपत्ति अथवा सुझाव निर्धारित स्थानों पर प्रस्तुत किए हैं। वे इन तिथियों में प्रातः 10:00 बजे पहुंच कर जिला उपायुक्त द्वारा गठित अधिकारियों कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकता है।

बैठक में बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया,एचएसवीपी के एस्टेट आफिसर अमित कुमार, एमसीएफ ओल्ड फरीदाबाद के ज्वाइंट कमीशनर डॉक्टर नरेश कुमार,बल्लभगढ़ के ज्वाइंट कमीशनर अनिल यादव, दुलीचंद शर्मा, श्यामबीर, रवि सिंगला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: