फरीदाबाद, 13 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद के चुनाव के लिए 45 वार्डों का गठन किया जा रहा है। जिन लोगों ने 13 मार्च तक इस वार्डबंदी के गठन पर अपने दावे एवं आपत्तियां निर्धारित स्थानों पर प्रस्तुत की है वह 15 व 16 मार्च को वार्डबंदी के लिए गठित कमेटी के समक्ष संबंधित व्यक्तिगत तौर उपस्थित होकर निजी सुनवाई हेतु शामिल हो सकता है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 से 23 के लिए दावे एवं आपत्ति सुनवाई की तिथि 15 मार्च 2022 रखी गई है। वार्ड नंबर 24 से 45 के लिए प्रस्तुत किए गए दावे एवं आपत्तियों की व्यक्तिगत सुनवाई 16 मार्च 2022 को की जाएगी।
इस कार्य के लिए 15 मार्च व 16 मार्च 2022 को कमरा नंबर 603, छठी मंजिल, लघु सचिवालय, सेक्टर 12 फरीदाबाद में स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने 13 मार्च तक दिए गए समय के अनुसार अपने दावे /आपत्ति अथवा सुझाव निर्धारित स्थानों पर प्रस्तुत किए हैं वह इन तिथियों में प्रातः 10:00 बजे पहुंच कर जिला उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: