फरीदाबाद- चार राज्यों में भाजपा की बम्पर जीत के बाद शहर में जश्न जारी है। कल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा तो आज सत्ताधारी विधायकों के आवाज और कार्यालय पर भी भारी भीड़ रही। ये भीड़ ऐसे ही नहीं लग रही है इसका प्रमुख कारण नगर निगम चुनाव हैं। भाजपा से टिकट के संभावित उम्मीदवार अपनी टीम के साथ सत्ताधारी नेताओं के आवास एवं कार्यालय पर पहुँच रहे हैं। वहाँ सत्ताधारी नेता के जिंदाबाद के नारों के बीच कई अन्य नारे भी दिख रहे हैं। संभावित उम्मीदवार अपने साथ जिन्हे लेकर पहुँच रहे हैं वो संभावित उम्मीदवारों के जिंदाबाद के नारे भी वहीं लगा रहे हैं ताकि बड़े नेता जी देखें कि उनके कितने समर्थक हैं। भाजपा की टिकट के दावेदार अचानक बढ़ गए हैं। चार राज्यों में जीत इसका कारण है।
शहर के कुछ अच्छे भाजपा कार्यकर्ता इन दिनों अपनी पार्टी के नेताओं से नाराज भी हैं क्यू कि कुछ बड़े नेता लल्लू-पंजू को जितना भाव दे रहे हैं उतना भाव अपने पुराने कार्यकर्ताओं को नहीं दे रहे हैं इसलिए संभव है आने वाले कुछ दिनों में कुछ भाजपा नेता जजपा और आम आदमी पार्टी में शामिल हों। जजपा लगभग 15 सीटें मांग रही है इसलिए जजपा की तरफ भाग सकते हैं और आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सभी को धूल चटा दिया इसलिए आम आदमी पार्टी भी विकल्प बन सकती है। कांग्रेस अभी भी फरीदाबाद में बिना पेंदी के लोटे की तरह है और हाल के चुनावों में कांग्रेस से पंजाब भी चला गया और यूपी में मात्र दो सीटें मिलीं जबकि उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी कांग्रेस कुछ खास नहीं कर सकती इसलिए कांग्रेस के पाले में जानें के बजाय जजपा और आप को विकल्प मान रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: