हरियाणा: फरीदाबाद, 35वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम आर शाह ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा लगाए गए स्टॉल का विधिवत उद्घाटन किया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौड़ और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निदेशक पुनीत सहगल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के सचिव मंगलेश कुमार चौबे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के सचिव पीयूष शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूह के सचिव प्रतीक जैन, फरीदाबाद के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तैयब हुसैन, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा एवं सहायता प्रदान की जा रही है। जन जागरूकता कैंपों और लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को आसानी से न्याय की उपलब्धता हो सके। इसी कड़ी में मंगलेश चौबे ने बताया कि सूरजकुंड मेले में आमजन न्याय स्टॉल की विजिट कर रहे हैं और पैनल एडवोकेट सभी लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं ताकि लोग आसानी से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकें, जो प्राधिकरण द्वारा लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि समाज के कमजोर वर्ग को आसानी से न्याय मिल सके।
रेडक्रॉस वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता का भी यहां पर पहुंचने पर पुष्प कुछ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिला रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की भरपूर प्रशंसा की गई। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किये गये कार्य के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, जिसके लिए पूरे हरियाणा में फरीदाबाद नंबर वन पर रहा है। इस उपलब्धि में सभी रक्तदाताओं का विशेष योगदान है। चाहे प्लाज्मा की बात हो या ऑक्सीजन की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रेड क्रॉस के सोसाइटी वॉलंटरों द्वारा मानवता के कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर कार्य किए गए हैं। इस मौके पर दर्शन भाटिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता गण, लीगल वालंटियर, अन्य समाज सेवी संगठन मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: