सूरजकुंड, 25 मार्च। 35वें अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड मेले में शुक्रवार को बडी चौपाल पर निबूडा-निबूडा माने ला दो काचा-काचा निबूडा गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थान के बाडमेर जिला के गांव बडऩवा से आए राजस्थानी कलाकार कासिम खान व महबूब खान के गीत पर हजारों लोग झूम उठे।
सूरजकुंड मेला की मुख्य चौपाल पर शुक्रवार को निबूडा-निबूडा माने ला दो काचा-काचा निबूडा बोल के गीत पर नृत्य करके कलाकारों ने मेले में आए लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इसके अलावा मुख्य रूप से सूडान, यूगांडा, इस्वातिनी देश के कलाकारों ने अपने-अपने देशों की भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खचाखच भरी हुई चौपाल पर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
इनके अलावा उत्तराखंड के कलाकारों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से सारंगी वादक सलीम खान, हारमोनियम वादक जाकिर खान, मोरचंग वादक सिकंदरखान, खडताल वादक फिरोजखान, ढोलक वादक रोशन खान इलम्बी, सप्पी खान व हाकम ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
Post A Comment:
0 comments: