Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दुष्कर्म के मामले में गुरुग्राम है टॉप पर, सबसे ज्यादा दर्ज हुए मामले

In-the-case-of-rape-Gurugram-on-the-top-highest-number-of-registered-cases.
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
In-the-case-of-rape-Gurugram-on-the-top-highest-number-of-registered-cases.

नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम में सबसे ज्यादा दुष्कर्म के मामले दर्ज किये गए हैं। हर साल 212 दर्ज किए गए बलात्कार के मामलों में गुरुग्राम सबसे ऊपर है, जबकि मेवात में 20 के साथ सबसे अधिक सामूहिक बलात्कार के मामले 2021 में दर्ज किए गए हैं। यह सरकार निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू द्वारा 2014 और 2021 के बीच दर्ज कुल बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की संख्या पर एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर दे रही थी।

इस मामले पर हरियाणा  गृह मंत्री अनिल विज के जवाब में कहा गया है कि बलात्कार 944 से बढ़कर 1,548 हो गए हैं जबकि सामूहिक बलात्कार 206 से घटकर 176 हो गए हैं। वर्ष  2014 में 944 बलात्कार के मामलों की जांच पूरी हुई, जबकि वर्ष 2021 में 1,348 मामलों में जांच पूरी हुई। सामूहिक बलात्कार के मामलों में यह संख्या क्रमशः 206 और 152 है। हालाँ कि दिल्ली NCR दुष्कर्म के मामले हमेसा से ऊपर ही रहा है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Gurugram News

Haryana News

India News

Post A Comment:

0 comments: