Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों के लिए ख़ास खबर

Haryana-Exam-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, \- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता(एचटेट) परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आई.आर.आई.एस. (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का तीसरा अर्थात अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी 22 व 24 मार्च, 2022 को प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी आई.आर.आई.एस. (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

 इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का संचालन 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को करवाया गया था तथा परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी, 2022 को घोषित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 20 जनवरी से 23 जनवरी, 2022 एवं 03 व 04 फरवरी, 2022 तक आई.आर.आई.एस. (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का अवसर प्रदान किया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथियों में अपनी आई.आर.आई.एस. (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी, जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियो का परिणाम रुका हुआ है। ऐसे अभ्यर्थी 22 व 24 मार्च, 2022 को प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी के अध्यापक भवन में उपस्थित होकर अपनी आई.आर.आई.एस. (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि आई.आर.आई.एस. (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की आई.आर.आई.एस. (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। 

    उन्होंने बताया कि केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थी ही अपनी आई.आर.आई.एस. (IRIS) बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन समय रहते पूर्ण करवानी सुनिश्चित करें। इन अभ्यर्थियों को इनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भी इस हेतु संदेश भेजे गए हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध  सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: