नई दिल्ली- अभी लगभग दो घंटे पहले हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिले थे। हुड्डा राहुल की मुलाक़ात के बाद से ही हरियाणा के एक अलग हवा बहने लगी है। कहा जा रहा है कि हरियाणा में जल्द फेरबदल हो सकता है और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके पहले भी ऐसी चर्चाएं चल चुकी हैं।
पिछले कुछ महीनों से दीपेंद्र सिंह हुड्डा प्रियंका गांधी के काफी करीब दिख रहे हैं। हाथरस काण्ड के बाद से ही दीपेंद्र हुड्डा प्रियंका गांधी के काफी करीब दिखे, लखीमपुर खीरी काण्ड हो या यूपी विधानसभा चुनाव हर जगह दीपेंद्र प्रियंका के साथ दिखे तभी से चर्चाएं थीं कि दीपेंद्र हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकते है।
आपको बता दें कि कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में भूपेंद्र हुड्डा शामिल हुए थे जिसके बाद कहा जा रहा था कि हुड्डा भी हाईकमान के कामकाज से खुश नहीं हैं। अब कहा जा रहा है कि हाईकमान हुड्डा को मनाने के लिए दीपेंद्र के सर पर कांग्रेस अध्यक्ष का ताज रख सकता है।
Post A Comment:
0 comments: