चंडीगढ़ - हरियाणा बजट सत्र में आज विपक्ष विधानसभा में हंगामा कर सकता है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल अपने विधायकों के साथ बैठक कर कहा था कि जनता के मुद्दों पर चर्चा से सरकार को भागने नहीं दूंगा। कांग्रेस की इस ख़ास बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की मौजूदगी में रणनीति बनाई गई। यूक्रेन में फंसे हरियाणा के कुछ छात्रों का मुद्दा भी कांग्रेस उठा सकती है।
बजट सत्र की बात करें तो फरीदाबाद के लोगों की निगाहें भी बजट पर टिकी हैं। फरीदाबाद प्रदेश का ऐतिहासिक जिला है लेकिन कई वर्षों से जिले को हरियाणा के बजट में कुछ ख़ास नहीं मिला है। फरीदाबाद कांग्रेस बार-बार दावा करती है कि मेट्रो से लेकर मेडिकल कालेज सहित जितने भी बड़े प्रोजेक्ट फरीदाबाद में आये सब कांग्रेस के कार्यकाल में आये हैं। भाजपा सरकार साढ़े साल साल से सिर्फ कागजों पर विकास करवा रही है। यहाँ के सत्ताधारी नेता सिर्फ सड़कों के लिए कुछ पैसे लाते हैं, सड़कें बनती हैं, साल दो साल में अधिकतर सड़कें उखड जाती हैं, फिर से सड़कों के लिए पैसा लाया जाता है फिर से उखड जाती हैं और जो सड़कें अच्छी बन रहीं हैं चार पांच वर्ष से वो अब तक नहीं बन पाई हैं। अधूरी हैं। लोगों की निगाह है कि फरीदाबाद के सत्ताधारी मेज ही थपथपाते रहेंगे कि चंडीगढ़ से कुछ लेकर आएंगे।
Post A Comment:
0 comments: