Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

HBSE सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा प्रवेश-पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर हुआ अपलोड, देखें?

HBSE-Senior-Secondary-Annual-Exam-Admit-Card-is-being-uploaded-on-the-official-website-know
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 HBSE-Senior-Secondary-Annual-Exam-Admit-Card-is-being-uploaded-on-the-official-website-know

चंड़ीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड , भिवानी से संबंधित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी  (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा मार्च -2022 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज 21 मार्च, 2022 से  लाईव कर दिए गए हैं। प्रदेश भर में 1547 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,68,589 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। ज्ञात रहे कि यह परीक्षाएं 30 मार्च से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेगें।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 21 मार्च से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किये जा रहे हैं। सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय (फै्रश/रि-अपीयर/सी.टी.पी.), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फै्रश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नं. भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

india

India News

Post A Comment:

0 comments: