नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे नगर निगम गुरुग्राम के एक बड़े अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया जा रहा है। ये वीडियो मुख्य्मंत्री मनोहर लाल, जिला अधिकारी गुरुग्राम सहित कई नेताओं और अधिकारियों को टैग किया गया है। लिखा गया है कि गुरुग्राम नगर निगम के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार की पत्नी को सैलून में सेवा पसंद नहीं आई तो इंजीनियर साहब भड़क गए और सेक्टर 38 में उस सैलून पर पहुँच गए और तोड़फोड़ करने लगे। ट्विटर पर दीपक आहूजा ने क्या लिखा है पढ़ें और देखें वीडियो
#Gurgaon घरवाली को सैलून की सेवाएं पसंद नहीं आई तो भड़के @MunCorpGurugram के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार। पद का दुरुपयोग करते हुए सेक्टर 38 की मार्केट में बनी दुकान पर पहुंचाया नुकसान : आरोप, शिकायत @gurgaonpolice को। @DC_Gurugram @nishantyadavIAS @drkamalguptabjp @mlkhattar pic.twitter.com/zmcPVa0ekU
— DEEPAK AHUJA (@DEEPAKKAHUJA) March 4, 2022
Post A Comment:
0 comments: