नगर निगम चुनावों की बात करें तो इस बार 45 वार्ड हैं और अफवाह है कि सत्ताधारी भाजपा से जजपा का गठबंधन है इसलिए जजपा 15 सीटें मांग रही है। भाजपा अभी तक इतनी सीटें देने से इंकार कर रही है और 5 से 8 सीटें देने तक को तैयार है। जजपा की बात करें तो सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि पार्टी उन कई नेताओं के संपर्क में है जो कहीं से पार्षद हैं या पार्षद रह चुके हैं या पार्षद न होते हुए भी उनके पास अच्छा वोटबैंक है और निगम चुनाव जीत सकते हैं लेकिन भाजपा इनमे से जिन नेताओं को कम भाव दे रही है उनसे कहा जा रहा है कि हमारे पाले में आ जाओ हम टिकट देंगे। यहाँ बड़ी बात से सामने आ रही है कि किसी वार्ड से कई-कई उन लोगों को ऑफर दिया जा रहा है जो जिताऊ समझे जा रहे हैं। मतलब एक वार्ड से दो जिताऊ नेता हैं तो दोनों को ऑफर दिया जा रहा है। कल के कार्यक्रम पर अन्य पार्टियों की भी नजर है।
फरीदाबाद के अच्छे नेताओं को JJP का बम्पर ऑफर, पाले में आओ, MCF की टिकट पक्की
Faridabad-Sps-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद - जेजेपी के संस्थापक डाॅ अजय सिंह चौटाला जी का जन्म दिन कल फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया जाएगा। एक बड़ा साल केक तैयार हो रहा है। सेक्टर 12 के मैदान में एक बड़े कार्यक्रम की भी तैयारी चल रही है। कल इस कार्यक्रम पर भाजपा की भी निगाह है। माना जा रहा है कि नगर निगम चुनावों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद में किया गया है। जजपा फरीदाबाद में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। कार्यक्रम की भी पर शहर के कई बड़े नेताओं की निगाहें हैं। पार्टी ने फरीदाबाद में नया जिला अध्यक्ष बनाया है और नए जिला अध्यक्ष कितनी भीड़ जुटा पाते हैं इस पर कुछ नेताओं की निगाहें टिकी हैं।
Post A Comment:
0 comments: