नई दिल्ली- कल 10 मार्च को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। इन चुनावों में कई हजार उम्मीदवार मैदान में थे और सब विधायक मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। यूपी में सबसे अधिक विधानसभा सीटें हैं जहां 403 सीटों पर चार हजार के आस, पास उम्म्मीद्वार मैदान में थे और ये सब भी विधायक बनने का सपना देख रहे हैं और अंतिम चरण के मतदान के बाद इनमे से अधिकतर ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। कोई दूरबीन से निगाह रख रहा है तो कोई नगाड़ा बजाते दिख रहा है।
कल कई जिलों से खबरें आईं की ईवीएम में लफड़ा किया जा रहा है। सबसे ज्यादा हल्ला बनारस में मचा जहाँ देर रात तक हाई वोल्टेज भी हुआ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर ने मोर्चा खोला है । जानकारी के मुताबिक़ पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर ईवीएम में फेरबदल का आरोप लगाते हुए सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया। उन्होंने ईवीएम लेकर मतगणना स्थल से बाहर निकले एक वाहन को रोक लिया और उस ईवीएम की जांच की मांग के साथ धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम में फेरबदल किया जा रहा है पर इसकी सच्चाई अलग निकली। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने सपा कार्यकर्ताओं के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि ईवीएम में फेरबदल की बात कोरी अफवाह है। ईवीएम बुधवार को मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए ले जाई जा रही थी। देखें किस नेता ने क्या कहा
वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है।मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें।युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2022
लखनऊ: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान- जब तक वाराणसी के DM को हटाया नहीं जाएगा, हम मतगणना नहीं होने देंगे- @oprajbhar @ArunrajbharSbsp @samajwadiparty @ECISVEEP pic.twitter.com/0i53r2U0K5
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) March 8, 2022
Situation a while ago near counting centre in Varanasi. Large number of opposition party workers staged protest over EVMs being transported to another location. Admin clarified those EVMs were being taken away for counting day training. pic.twitter.com/N5S0jlhkG2
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 8, 2022
Samajwadi Party workers confront senior police officials in Varanasi over allegations of EVMs being transported. Officials clarify, EVMs not used in polling were transported to another location for training purpose. pic.twitter.com/PuEWxbWQ9U
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 8, 2022
Post A Comment:
0 comments: