नई दिल्ली- टीवी चैनलों पर देखा जाता है कि अधिकतर बड़ी पार्टियों के प्रवक्ता सामने वाली पार्टियों के प्रवक्ताओं से जोरदार टक्कर लेते हैं। कभी-कभी भिड़ भी जाते हैं। प्रवक्ताओं पर अपने पार्टी की खूबियां और दूसरी पार्टी की गलतियां सामने लाने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। अब फरीदाबाद के डाक्टर कुलदीप चपराना भी दूसरी पार्टियों के प्रवक्ताओं से भिड़ते नजर आ सकते हैं क्यू कि आम आदमी पार्टी हरियाणा ने डाक्टर कुलदीप चपराना को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है।
अपनी नियुक्ति के बाद डाक्टर कुलदीप चपराना ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल , हरियाणा प्रदेश प्रभारी डाक्टर सुशील गुप्ता, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष भड़ाना , जिला महासचिव भीम यादव , जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी का धन्यवाद करता हूँ व आभार जताता हूँ जिन्होंने पार्टी के प्रति मेरे काम एवम लगन को देखते हुए मुझे "जिला प्रवक्ता फरीदाबाद" का जिम्मेदारी वाला पद सौंपा, पार्टी के उपरोक्त पदाधिकारीयों का मै तहेदिल से बारम्बार धन्यवाद करता हूं और मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता, मेहनत और लगन ऐसे ही जारी रखूंगा और पार्टी का वर्चस्व पूरे फरीदाबाद जिले में कायम करने में अपनी पूरी शक्ति से काम करूंगा।
Post A Comment:
0 comments: