फरीदाबाद- शहर का जाना माना बदमाश टेकचंद जिसकी कल से ही गिरफ्तारी के चर्चे हैं लेकिन अभी तक फरीदाबाद पुलिस को ये पता नहीं चला है कि दिल्ली पुलिस की किस ब्रांच ने टेकचंद को गिरफ्तार किया है। टेकचंद दिल्ली पुलिस द्वारा नासिक में गिरफ्तार किया गया है और अब तक सूत्रों द्वारा जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने उसे हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस को पता चला कि टेकचंद और दयाचंद दिल्ली के पिस्तौल और कारतूस बेंचते हैं जिसके बाद दिल्ली पुलिस इन दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने लगी। दिल्ली पुलिस को पता चला कि टेकचंद अपने किसी जान पहचान वाले के यहाँ नासिक में छिपा हुआ है। दिल्ली पुलिस नासिक पहुँच गई और दोनों को दबोच लिया। अभी तक दिल्ली पुलिस ने भी इसका खुलासा नहीं किया है। टेकचंद पर फरीदाबाद, पलवल में कई संगीन मामले दर्ज हैं। हाल में पलवल के दीघोट हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया है।
Post A Comment:
0 comments: