नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में एक कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को नया समन जारी किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी को अगले सप्ताह यहां जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 11 मार्च को दंपति की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने समन को चुनौती दी थी जिसमें उन्हें ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया था। ED ने दावा किया था कि TMC MP इस अवैध व्यापार से प्राप्त धन का लाभार्थी था। उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है.ED ने CBI द्वारा दर्ज नवंबर 2020 की प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा क्षेत्रों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले का आरोप लगाया गया था। आसनसोल के आसपास स्थानीय कोयला संचालक अनूप मांझी उर्फ लाला को इस मामले में मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: