नई दिल्ली- कल अगर पंजाब में वो हुआ जो एग्जिट पोल्स की रिपोर्ट में बताया गया है तो आम आदमी पार्टी आने वाले समय में कई राज्यों में पांव पसार सकती है। अब तो देश के बड़े कांग्रेसी भी कहने लगे हैं कि केजरीवाल एक विजन लेकर आगे बढ़ रहे हैं। शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मुद्दे को लेकर चल रहे हैं जबकि हमारी पार्टी का कोई विजन नहीं है। दिल्ली में जल्द नगर निगम चुनाव थे जो शायद टाल दिए गए हैं जिसे लेकर केजरीवाल ने भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली, दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगे, हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगी, पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था
भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान लीदिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगेहमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगीपर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2022
Post A Comment:
0 comments: