नई दिल्ली- एक समय था जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिन भर भाजपा के खिलाफ ट्वीट करते थे। सीधा पीएम मोदी पर हमला बोलते थे लेकिन लगभग पांच वर्ष पहले उनके रुख में अचानक उस समय बदलाव आया जब दिल्ली नगर निगम चुनावों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की भयंकर हार हुई। उसके बाद केजरीवाल काफी बदल गए। अब दिल्ली में जल्द फिर नगर निगम के चुनाव हैं और उस बार आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव हर हालात में जीतना चाहती है। भाजपा भी जबरजस्त तैयारी कर रही है।
दिल्ली में कल केजरीवाल के बड़े मंत्री सत्येंद्र जैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेराव किया जिसके बाद केजरीवाल भड़क गए और उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ये भाजपा है। निहायत गुंडों और लफ़ंगों की पार्टी। जब ये हार रहे होते हैं तो अपनी औक़ात दिखा देते हैं। इन्हें जनता इनकी औक़ात बतायेगी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्येंद्र जैन पर भाजपा ने हमला किया है।
ये भाजपा है। निहायत गुंडों और लफ़ंगों की पार्टी। जब ये हार रहे होते हैं तो अपनी औक़ात दिखा देते हैं। इन्हें जनता इनकी औक़ात बतायेगी। https://t.co/dyULebGhYi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2022
Post A Comment:
0 comments: