Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

संदिग्ध परिस्थियों में सगी बहनों के मौत के बाद फरार पिता का हुवा शव बरामद

Dead-body-of-absconding-father-recovered-after-death-of-real-sisters-in-suspicious-circumstances
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Dead-body-of-absconding-father-recovered-after-death-of-real-sisters-in-suspicious-circumstances

चंडीगढ़: हरियाणा, हिसार के आदमपुर खंड के गांव मोहब्बतपुर की ढाणियों में 16 मार्च की तड़के सुबह लगी आग में जलने से दो सगी बहनों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक लड़कियों के पिता गायब था। मुताबिक़ ये घटना सुबह तड़के तीन बजे की है जब मृतक बच्चियां मोनिका (18) और रिंकू (14) समेत चार भाई-बहन घर में सो रहे थे. खुशबू (16) और शुभम (12) हालांकि पड़ोसियों की मदद से बच गए। 

मृतक बच्चियों के पिता जिनका नाम छोटू राम है वो अभी तक लापता थे। जबकि उनकी मां अपने मायके चली गई थी। हालांकि पुलिस के छानबीन पर घर से डीजल की एक खाली बोतल बरामद की है, पुलिस का शक है कि मोनिका व रिंकू के खाने में जहर या नशीला पदार्थ दिया गया हो। जिस कारण वह होश में नहीं आ सकी। इस कारण खुद को बचाने का प्रयास नहीं किया।

फॉरेंसिक साइंस टीम ने खाने के सैंपल ले लिया था। वहीँ पुलिस का कहना है की उनके पिता का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इसमें लड़कियों के पिता छोटूराम व अन्य परिवारजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस को राजस्थान के गांव झांसल में सिद्धमुख नहर में शव मिला। शव की पहचान मोहब्बतपुर निवासी छोटूराम के तौर पर हुई। हालाँकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दिया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Gurugram News

haryana

Haryana News

Haryana Tourism

india

India News

Post A Comment:

0 comments: