फरीदाबादः दिनांक 2 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य के थाना चिचोला से थाना प्रभारी डबुआ को सूचना प्राप्त हुई की पाली क्रेशर जोन एरिया में मोहताबाद में 40 वर्षीय गुलापा बाई नाम की औरत की हत्या हो गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिला का आधार कार्ड तथा फोन नंबर थाना प्रभारी डबुआ को दिया जिन्होंने मामले की जांच के लिए पुलिस चौकी पाली प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम को मोहताबाद भेज दिया।
चौकी प्रभारी ने मोहताबाद पहुंचकर महिला के बारे में पूछताछ की। मोहताबाद क्रशर जोन एरिया के हिसाब से बहुत बड़ा है और वहां पर दूर-दूर तक झुग्गियां बनी हुई है। काफी देर तक पूछताछ करने के पश्चात भी महिला की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई परंतु पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और करीब 8 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात उन्होंने महिला को ट्रेस कर लिया।
महिला अपनी झुग्गी में ही थी जिससे पूछताछ करने पर बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। उसके पति की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके दो बेटे तथा दो बेटियां हैं और उसने अपनी लड़कियों की शादी में ब्याज पर कर्जा उठाया था और उसी कर्ज को उतारने के लिए वह काम के सिलसिले में कुछ महीने पहले फरीदाबाद आई थी। वह अकेली ही फरीदाबाद आई थी और उनका सारा परिवार गांव में ही रहता है। उन्हें नहीं पता कि किसने उनके फोन से उनके घर पर उन्हीं की हत्या के बारे में फोन कर दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा भेजे गए आधार कार्ड के साथ महिला के आधार कार्ड का मिलान करवाया गया जिसका मिलान हो गया। महिला के परिजनों के साथ महिला की व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई गई जिसके पश्चात उसके परिजन चिंता मुक्त हो गए और फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: