चंडीगढ़: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला पुलिस द्धारा होली के पर्व पर सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये गये थे। जिलाभर मे करीब 16 स्पैशल नाके लगाकर चैकिंग अभियान चलाया । इन नाकों पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिये गये थे कि हुडदंगबाजी करने वाले तथा यातायात नियमो की उल्लंघना करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाऐ तथा ऐसे वाहन चालकों का चालान किया जाऐ। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिला पुलिस ने होली पर हुडदंग करने वाले व यातायात नियमो की अन्देखी करने वाले वाहन चालकों के 112 चालान किये गये।
होली के दिन हुड़दंग मचाने वाले 112 वाहनों के कटे चालान
Cut-challans-of-112-vehicles-that-created-a-ruckus-on-the-day-of-Holi
Post A Comment:
0 comments: