फरीदाबाद- हरियाणा के कई जिलों में गौ तस्करों का बड़ा खेल जारी है। कल रात्रि स्पेशल काऊ टास्क फ़ोर्स को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब सूचना मिली की मादलपुर में गौ हत्या की जा रही है जिसके बाद गौरक्षकों ने मौके पर छापा मार दिया जहां सच में गौ हत्या की जा रही थी। गौ हत्यारे मौके का फायदा उठा भाग गए लेकिन मौके पर भारी मात्रा में गौमांस मिला। गौ रक्षकों ने मौके पर से गौ तस्करों की बाइक बरामद की।
इस छापेमारी में गौ रक्षा दल फरीदाबाद, पलवल के गौ रक्षक और आस पास के गौ रक्षक शामिल थे। गौ रक्षक सोनू पंडित ने बताया कि रात का समय था और गौ हत्यारे भाग गए जिन्हे जल्द पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: