नई दिल्ली: शाहबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने और उसे वायरल करने के मामले में रिटायर्ड फौजी नरेंद्र कुमार के खिलाफ ईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिटायर्ड फौजी नरेंद्र कुमार द्वारा पुलवामा से संबंधित चार फोटो सोसल मीडिया पर डाले गए थे। बताया जा रहा है की सोसल मिडिया पर डाले गए चारो फोटो मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो पर कालिख पोत दी गई थी।
जिसके बाद पोस्ट के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश पैदा हुआ और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। पोस्ट में पुलवामा अटैक को लेकर भी उपरोक्त व्यक्ति द्वारा टिप्पणी की गई थी। शाहबाद कोतवाली में उपरोक्त रिटायर्ड फौजी के खिलाफ IT Act के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। 'केंद्रीय गृह मंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है' -एडिशनल एसपी डॉ.संसार सिंह
Post A Comment:
0 comments: