नई दिल्ली :हरियाणा, करनाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 33 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाले दो प्रोजेक्ट की सौगात दी। उन्होंने करनाल-कैथल रोड से घोघड़ीपुर तक बनाए जाने वाले पश्चिमी बाईपास के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया।
इस कार्य पर करीब 31 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने शेरगढ़ टापू से मोदीपुर तक करीब 2 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली मार्किट कमेटी की सड़क का भी शिलान्यास किया।और साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कूड़ा-कचरा ढोने वाले 30 सीएनजी चालित मिनी टिप्परों को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया,
जो शहर के भिन्न-भिन्न वार्डों में घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को लेंगे। इनकी खरीद पर 1 करोड़ 79 लाख 40 हजार रूपये की राशि खर्च हुई है। करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नए टिप्परों की खरीद की गई है, जो नगर निगर करनाल को उपयोग के लिए दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज करनाल में शेरगढ़ टापू से मोदीपुर तक बनने वाली सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया और करनाल शहर के लिए कूड़ा-कचरा ढोने वाले 30 CNG चालित मिनी टिप्परों को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/JxeGG5LF2x
— CMO Haryana (@cmohry) March 1, 2022
Post A Comment:
0 comments: