नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कूड़ा-कचरा ढोने वाले 30 सीएनजी चालित मिनी टिप्परों को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के भिन्न-भिन्न वार्डों में घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को लेंगे। इनकी खरीद पर 1 करोड़ 79 लाख 40 हजार रूपये की राशि खर्च हुई है। करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नए टिप्परों की खरीद की गई है, जो नगर निगर करनाल को उपयोग के लिए दिए गए हैं।
30 CNG चालित मिनी टिप्परों को CM मनोहरलाल ने दिखाई हरी झंडी
CM-Manohar-Lal-flagged-off-30-CNG-powered-mini-tippers
Post A Comment:
0 comments: