चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहाँ उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और विभाग उच्चाधिकार क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली 338.40 करोड़ रुपये की वस्तुओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई।बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), अनूप धनक भी मौजूद थे।
बैठक में जिन प्रमुख निविदाओं को मंजूरी दी गई, उनमें विभिन्न एक्सियल फ्लो वीटी पंपों की आपूर्ति, इरेक्शन और कमीशनिंग, इलेक्ट्रोमैकेनिकल उपकरण जैसे वीटी पंप, इलेक्ट्रिक मोटर्स, एलटीडीपी पैनल, बस यात्री सीटें आदि शामिल हैं। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त पी.के. दास, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: