फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा शहर में अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर अशोक कुमार और उनकी की टीम में अवैध नशा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रणधीर और झाड़ी फरीदाबाद के एसजीएम नगर में रहता है। आरोपी दिल्ली के कर्ण से हेरोइन लेकर आता था। आरोपी को 29 मार्च को गिरफ्तार कर 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी कर्ण के घर दिल्ली से नशीले पदार्थ लाता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी कर्ण के घर पर रेड की तो आरोपी क्राइम ब्रांच टीम को देखकर मौके से फरार हो गया। आरोपी के घर से क्राइम ब्रांच टीम में 36 ग्राम हेरोइन बरामद कार दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ दिल्ली के थाना गुलाबी बाग में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में अलग से मुकदमा दर्ज कर दिया है।
क्राइम ब्रांच टीम आरोपी की तलाश कर रही है जल्द ही दिल्ली से नशीले पदार्थ तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: