नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक जिले के रिटोली गांव में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह में तीन बड़े आपराधिक मामले सामने आये हैं। बताया जा रहे है की आज सुबह रोहतक में एक प्राइवेट बस चालाक को कुछ लोगों ने होली मार कर घात उतार दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक व्यक्ति की पहचान हंसराज के रूप में हुई है।
ये घटना सोमवार की सुबह तड़के 6:30 बजे गांव से सवारियां भरकर वह रोहतक के लिए निकला हुआ था। जब बस डीघल मोड़ पर पहुंची तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से बस ड्राइवर को गोली मार दी फायरिंग होते ही बस में बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और तत्कालीन उसे PGI Trauma Center ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें की बीते पिछले एक सप्ताह में ये तीसरी बड़ी घटना है।
Post A Comment:
0 comments: