फरीदाबाद -अक्टूबर 2021 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने पुराने दोस्त भुलई भाई से मिले थे और भुलई भाई की आँखें नम हो गईं थीं और उन्होंने इस मिलन को कृष्ण सुदामा का मिलन बताया था और ये भी कहा था कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनावों में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। 107 वर्षीय भुलई भाई का कथन सत्य हुआ और यूपी में फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अब जानकारी मिल रही है कि सीएम योगी ने भुलई भाई से फोन पर बात की है और भुलई भाई ने फिर बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बाद मैं आपको देश का पीएम बनते देखना चाहता हूँ। भुलई भाई विधायक रह चुके हैं और उनका वास्तविक नाम श्रीनारायण है। लगभग 50 साल पहले जनसंघ के विधायक थे। उन्हें सबसे पुराना कार्यकर्ता बताया जाता है। योगी ने उन्हें फोन पर उनका हाल चाल पूंछा और दीर्घायु की कामना की। इसके पहले पीएम मोदी भी उनसे बात कर चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: