Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में फेल हो गया सरकारी तंत्र- शारदा राठौर

Ballabgarh-Sharda-Rathore
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

बल्लभगढ़ 21मार्च , पूर्व विधायक शारदा राठौर ने आज यादव कॉलोनी में लोगों की समस्याएं सुनी । वहां पहुंचने पर महिलाओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया । लोगों ने उन्हें बताया कि उनके रिहायशी क्षेत्र में  मांस की दुकानें खुली हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है । कई बार शिकायत करने पर भी यह दुकाने खुली हुई हैं । लोगों ने कहा कि मोहना रोड पर नाले का काम कभी चलता है, कभी रुकता है,इसी तरह कई साल बीत गए हैं । नाले पर पुलिया ना बनने से भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है और लोगों के आने जाने में असुविधा हो रही है । नाले का लेवल भी इतना गलत बनाया गया है कि बारिश में जल भराव समस्या बहुत बढ़ जाएगी ।लोगों ने बताया कि यहां ना कोई मंदिर है , ना सामुदायिक भवन और ना ही बच्चों के खेलने की कोई जगह है । उन्होंने बताया कि उनके नजदीक की सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति कब्जा करके बैठा है । पीने के पानी के लिए हर रोज परेशान होना पड़ता है । सफाई का बहुत बुरा हाल है नगर निगम में शिकायत करने से कोई लाभ नहीं होता । कॉलोनी वासियों ने शारदा राठौर से उनकी समस्याओं का समाधान निकलवाने को कहा ।

 इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शारदा राठौर ने कहा कि हर समस्या का समाधान संघर्ष है । उन्होंने लोगों से आव्हान किया  कि कॉलोनी वासी संघर्ष के रास्ते पर उनका साथ दें तो वह सबसे आगे चलने को तैयार हैं । सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है , अधिकारी व कर्मचारी काम ही नहीं करना चाहते । जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे हैं उन्हें जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है । शारदा राठौर ने कहा कि वह बुनियादी समस्याएं जानने के लिए प्रतिदिन लोगों से मिलती हैं और उनके समाधान के लिए प्रयास करती हैं । उन्होंने कहा कि सत्ताधारी नेता स्वयं की प्रशंसा करते नहीं थकते जबकि मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है लेकिन जनता बहुत जागरूक है वह सोए हुए लोगों को नेताओं को नींद से जगाना जानती है ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: