Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में 125 पोंड का केक काट अजय चौटाला ने मनाया अपना जन्मदिन

Ajay-Singh-Chautala-Birthday
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- जजपा के  हजारों कार्यकर्ताओं ने डा. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन फरीदाबाद की पावन धरती पर 125 पोंड का केक काट कर हर्षोल्लास से मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया, हल्का पृथला मानिक मोहन शर्मा, रवि भाटिया, धीरज भाटिया संग हजारो जेजेपी कार्यकर्ताओ ने सूरजकुंड रोड स्थित डिलाइट गार्डन मे, डा.अजय चौटाला का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि  डा अजय सिंह चौटाला के साथ प्रदेश अध्यक्ष निशांन सिंह, हरियाणा राज्य मंत्री अनूप धानक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, प्रदेश संगठन कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, संगठन सचिव रजिंदर लेतानी व राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण जाखड़  ने शिरकत की।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष फरीदाबाद राजेश भाटिया ने कहा कि, आज का दिन हमारे लिए विशेष है। आगे उन्होने कहा कि डाॅ अजय चौटाला ने हमेशा युवा वर्ग के हितों के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए है। उसी तर्ज पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाकर युवा हितैषी होने का पुख्ता प्रमाण दिया है।

अपने जन्म दिवस व होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर डा अजय सिंह चौटाला ने कहा कि, आज 13 मार्च 2022 से सदस्यता अभियान का आरंभ किया गया है आगे उन्होंने कहा इस अभियान से जुड़कर जननायक जनता पार्टी के परिवार को बढ़ाएं और मजबूत करें, उन्होंने आगे कहा है कि, औद्योगिक नगरी में कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से जिन विकास कार्यों की गति धीमी हो गई थी, उन कार्य में तेजी आ चुकी है। इस अवसर पर प्रेम किशन आर्या (पप्पी) ने हजारों समर्थकों के साथ ज ज पा का दामन थामा |

इस अवसर पर फरीदाबाद केनवनियुक्त जिलाध्यक्ष फरीदाबाद-राजेश भाटिया के साथ पूर्व मंत्री-हर्ष चौधरी, प्रदेश सचिव-श्याम सिंह, महिला जिला अध्यक्ष-हरमीत कौर, पार्षद दीपक चौधरी,, दलबीर धनकड़, तेजपाल डागर, मास्टर आमीन चंद चौहान, ललित बंसल, कुलदीप तेवतिया, गौरव शर्मा, राजेश रावत असावटी, आशुतोष गर्ग, राकेश गर्ग, प्रदीप चौधरी, सतीश फोगाट, महेश पटेल, अनिल भाटी, धर्मवीर तेवतिया, नागेश तेवटिया, अमर नरवत, विजय पाल तेवतिया, श्वेता शर्मा,  दिनेश डागर, संदीप कपासिया,पवन जाखड़, भूदेव शर्मा, राष्ट्रीय सचिव-ठाकुर राजाराम, बेगराज नागर, डालचंद सारण, अरविंद भारद्वाज, उमेश भाटी, मदन कास्वान, गोविंद कौशिक,जग्गी मेम्बर, कुलदीप तेवतिया, करामत अली, नलिन हुड्डा, हरदत्त जांगड़ा, सौरभ चौधरी, अमर बजाज, परमिंदर सिंह, गगन अरोड़ा, रविंदर गुलाटी, विशाल भाटिया, प्रदीप भाटिया, विपिन भाटिया, रिंकल भाटिया,  प्रेम बब्बर शामिल थे

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: