फरीदाबाद : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने सोमवार को जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की बैठक ली। जिसमें पंजाब में संपन्न हुए चुनावों के परिणामों एवं आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते धर्मबीर भडाना ने कहा कि पंजाब चुनावों में पार्टी की जीत तय है। आने वाली 10 तारीख को पंजाब में पार्टी का परचम लहराएगा। इसके बाद फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में पार्टी मजबूती से लड़ेगी और अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का प्रयास किया जाएगा। भड़ाना ने इस अवसर पर उपस्थित पार्षद पद के प्रत्याशियों को वार्ड में तेजी से कार्य करने और लोगों के बीच जाने का निर्देश दिया।
धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूती से आगे बढ़ रही है। पंजाब में पार्टी की जीत हरियाणा के कार्यकर्ताओं को टोनिक का काम करेगी। जिसका प्रभाव नगर निगम चुनावों पर पड़ेगा और हमारे सभी पार्षद पद के प्रत्याशी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी रखें। हमारा यही प्रयास होगा कि फरीदाबाद से अधिक से अधिक पार्षद जितवाकर फरीदाबाद निगम सदन की सरकार पार्टी की झोली में डालें। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला महासचिव भीम यादव, जिला प्रवक्ता हंसराज दायमा जी, नरेंद्र सरोहा जी, मनीष भाटिया ,संजय जुनेजा, परमजीत कौर, वाई के शर्मा , सुबोध शर्मा, राकेश, सिकंदर शर्मा, हरजिंदर सिंह मेंदीरत्ता, राजकुमार खरवार, सुरेंद्र गुप्ता, के एल बंसल, सुमित यादव, शैलेंद्र शर्मा, हेमंत, डी एस चावला ,बाबा शिव नारायण दुबे, मुस्तकीन प्रधान, प्रशांत कपूर, इंदिरा सिंह, मनोहर विरमानी, भोपाल कश्यप, अभिषेक गोस्वामी ,संदीप राव, हरिदत्त शर्मा ,दीप्तेश, मिलन, सुरेंद्र यादव, हैप्पी, फुल महेश ,सोना, जोगिंदर चंदीला, सुगन चन्द जैन, के एल बंसल , नरेंदर सरोहा सिकंदर शर्मा , मनीष शर्मा , कैलाश वैष्णव, विश्वेन्द्र अत्री,दिप्तेश भरद्वा, मिलन गुछैत शैलेन्द्र शर्मा, श्याम राजपूत एवं सुमित यादव आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: