नई दिल्ली: हरियाणा के पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी , लगभग 5 राज्यों में 30 से अधिक दर्ज मामले फरार आरोपी को हरियाणा की पुलिस ने पलवल से धरदबोचा। मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी का नाम इकराम सिगार जिला नूह का रहने वाला है। आरोपी इकराम भरा हुवा कट्टा मिला है। आरोपी इकराम के ऊपर चोरी,डकैती,गैंगेस्टर व् ATM लूटने जैसे 30 संगीन मामले दर्ज हैं।
आरोपी इकराम के ऊपर उत्तर प्रदेश में 12 , राजस्थान में 3 , हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में 3 और गुजरात में 2 मामले दर्ज हैं। वहीँ वर्ष 2009 में राजस्थान में एक डकैती के मामले में 2500 रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस को मिली गुप्त सुचना से ये कामयाबी हासिल हुई है , हालाँकि पुलिस आरोपी को अदालत में पेस कर आगे की कार्यवाही करेगी।
हरियाणा पुलिस का ट्वीट देखें। ........
पांच #States में लूट, डकैती, जानलेवा हमला, #एटीएम मशीन काटने, चोरी व #गैगस्टरएक्ट के तहत दर्ज 30 से भी अधिक संगीन मुकदमों में फरार चल रहा आरोपी अवैध हथियार सहित पलवल से काबू #Haryana में 11, #Gujarat में 2, #UP में 12, #Rajasthan & #WBengal में 3-3 मामले हैं दर्ज
— Haryana Police (@police_haryana) February 28, 2022
...@cmohry
Post A Comment:
0 comments: