नई दिल्ली:हरियाणा गुरुग्राम के Sec-31 में बीते मंगलवार को एक बंद मकान से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ। छह घंटे से अधिक की तलाशी में पुलिस ने घर से दो हथगोले, 17 अभ्यास हथगोले, 43 खाली कारतूस और एक बाईकैत पट्टी बरामद की। सभी हथियार और गोला-बारूद दो पॉलिथीन बैग में थे और एक शौचालय के कमोड के अंदर छिपाए गए थे।
बम निरोधक दल ने ग्रेनेड BKF -63 और MK-90 अभ्यास हथगोले और bicait strip को निष्क्रिय कर दिया।गौर करने योग्य है कि घर CNG पंप से कुछ ही मीटर की दूरी पर है जहां सोमवार की रात को ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया था। सुबह होते ही पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर वाहनों को वहीं रोक दिया। इलाके के निवासी अपने घरों में कैद हो गए और मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
यह गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गुरुग्राम पुलिस ने मकान नंबर P-12 Sec-31 पर छापा मारा और गोला-बारूद पाया, पुलिस का एक बयान पढ़ा।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर का मालिक रविंदर अग्रवाल था, जो दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रहता था और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था। एक टीम अग्रवाल के दिल्ली स्थित घर पहुंची और उसे जांच के लिए थाने ले गई।
Acting on a tip off by a source , Gurgaon Police raided house no p- 12 SEC 31 and found two hand grenades, and two polythene bags - one filled with 15 MK 90 practice Grenada and other with one Bicait Strip and 43 empty cartridges has also been recovered .
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) March 1, 2022
Bomb Disposal team was called and successfully defused the Grenades and MK practice grenades and bicait strip
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) March 1, 2022
The house owner is learnt to reside in Delhi.
We have traced owner of this house and will interrogate him.
Post A Comment:
0 comments: