नई दिल्लीः हरियाणा के हिसार का रहने वाले के युवक का अपहरण करके दस लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी साथ ही युवक के परिजनों को भी धमकाया गया की जल्द से जल्द मांगी गयी रकम का बंदोबस्त करें नहीं तो युवक के साथ कुछ भी हो सकता है। आपको बता दें की लापता युवक का नाम चंद्रपाल हिसार के गांव चौधरीवाली निवासी है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक एक निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।10 मार्च को शाम को अस्पताल में ड्यूटी पर गया था। उसे सुबह घर लौटना था, लेकिन आया नहीं परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थाना आदमपुर के SI विनोद कुमार ने बताया कि चंद्रपाल की मोटरसाइकल एक मुर्गी फार्म पर से बरामद हुई हालाँकि पुलिस की साइबर टीम युवक की तलाश में लगी है। साइबर टीम भी मोबाइल की लोकेशन का पता करने में लगी हैं। जल्द ही युवक को सकुशल वापस लाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
Post A Comment:
0 comments: