नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम में CNG पम्प पर हुए ट्रिपल मर्डर केस में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। आपको बता दें की गुरुग्राम सेक्टर-31 में स्थित एक CNG पम्प पर रात लगभग 3 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने CNG पम्प के तीन कर्मचारियों चाकू हत्या कर दिया था।
वहीं CNG पम्प से कुछ मीटर की दूरी पर एक गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने खाली घर की तलासी ली , जिसमे पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार और और विस्फोटक सामाग्री हाँथ लगी।जिसकी जांच अभी जारी है , पुलिस ने CNG पम्प के ट्रिपल मर्डर केस में आरोपियों की का सुराग बताने वाले को एक लाख रुपये देने का वाएदा किया है।
A reward of Rs 100000/- will be given for credible information leading to the arrest of accused in the gas station triple murder case (FIR no 57/ 28.2.22, u/s 302, 34, PS Sector 40, GURUGRAM) The identity of the informer will be kept confidential.
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) March 2, 2022
Post A Comment:
0 comments: