Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अटल भूजल योजना के तहत चलाया कई गांव में जल जागृति अभियान

water-awareness-campaign
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र। 4 फरवरी 22 - जिला भागीदार टीम डाक्टर नवीन कुमार नैन (भूजल विशेषज्ञ) के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद ब्लॉक में लगातर काम कर रही है। इस योजना के तहत शाहबाद ब्लॉक के 73 गांव अटल भूजल योजना में शामिल किए गए हैं जोकि भूजल समस्या से जूझ रहे हैं। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण विभाग की ताजा रिर्पोट के अनुसार शहाबाद ब्लॉक के सारे गांव रेड जोन में शामिल किए गए हैं। रेड जोन में वो गांव आते हैं जिसमे वॉटर टेबल जून 2010 से जून 2020 तक 30.01 मीटर से भी ज्यादा नीचे चली गई है। इसी कड़ी में आज जिला भागीदार टीम ने शाहबाद ब्लॉक के चार गांव यारा, यारी, खानगढ और नारायणगढ़ में एक दिवश्य जल जागृति अभियान चलाया। 

डाक्टर नवीन नैन ने बताया कि इन चार गांव का भुजल स्तर लगभग 180 फीट के आसपास है। जल जागृति अभियान के दौरान भागीदार टीम ने गांव के वृद्ध व्यक्तियों के साथ पिछले 50 साल के भूजल स्तर पर काफ़ी लंबी वार्तालाप की और पाया कि सबमर्सिबल मोटर आने के बाद भूजल में जायदा गिरावट आई है। गांव के कुछ पढ़े लिखे लोगों ने बताया कि लोगों ने भूजल की कीमत को पहचानने में थोड़ी भूल की है और अब समय आ गया है कि पूरा गांव मिलकर इस समस्या का समाधान करे। उन्होंने भागीदार टीम के साथ मिलकर पूरे गांव में रैली निकाल कर गांव वालों को संदेश दिया कि हम सब मिलकर अटल भूजल योजना में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे और पड़ोसी गांव को भी प्रेरित करेंगे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Kurukshetra News

Post A Comment:

0 comments: