भिवानी, 6 फरवरी। जेसीआई भिवानी ब्लोसम द्वारा बसंत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। ये जानकारी देते हुए संस्था की मीडिया कॉर्डिनेटर रितु गुप्ता बुवानीवाला ने बताया कि बसंत महोत्सव का आयोजन प्रधान डिंपल गोयल बोंदिया की अध्यक्षता में किया गया। महोत्सव में थीम रंग पीला रखा गया। जिसके अनुसार सभी सदस्यों ने पीले वस्त्र धारण कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में आयोजित डांस, गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मनोरंजक गेम्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान डिंपल गोयल बोंदिया ने कहा कि बसंत ऋतु का आगमन सुहावने मौसम के साथ सरसों के पीले फूल और हरियाली का आगमन है। जिस प्रकार हरियाली की सौंधी खुशबू मौसम को खुशनुमा कर देती है उसी प्रकार माँ शारदे भी आप सभी के भविष्य को उज्जवल करें।
उन्होंने कहा कि बसंत त्यौहार पर पीले रंग का प्रभाव अधिक रहता है। पीला रंग खुशी, समृद्धि, ऊर्जा और रोशनी का प्रतीक है। माँ सरस्वती की अराधना करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है। इस कार्यक्रम सचिव दीपिका, कोषाध्यक्ष सीमा, रेणु, कीर्ति, संगीता, सारिका, अनु, श्वेता सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रही।
Post A Comment:
0 comments: