नई दिल्ली: हरियाणा के बहादुर गढ़ में कुंडली -मानेसर -पलवल हाईवे पर दो ट्रको के टक्कर हो गई बताया जा रहा है की मंगलवार की रात KMP हाईवे पर ट्रक खड़ी करके ट्रक चालाक टायर चेक कर रहा था वहीँ पीछे से आयी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण ट्रक का चालाक तैयार के नीचे आ गया और हिमाचल प्रदेश चंबा निवासी नील कुमार उम्र 33 वर्ष की वहीं मौके पर मौत हो गई!
मृतक नील कुमार के पिता की पहले ही मौत हो गयी थी घर में एक छोटा भाई और एक बहन हैं ! टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया हादसे की सूचना मिलते ही थाना आसौदा की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया ! नील कुमार मंगलवार को ट्रक में माल भरकर सोलन के नालागढ़ से गुरुग्राम के बिलासपुर के लिए चला था
जहाँ पर उसकी ट्रक टायर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गयी! मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी के तलाश में लग गई है साथ ही शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया। बुधवार को बॉडी को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया गया!
Post A Comment:
0 comments: