नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने छेड़ा नया शुर मायावती ने कहा "समाज वादी पार्टी के किसी भी प्रत्यासी को चुनाव में हारने के लिए हमें भले ही भारतीय जनता पार्टी को ही क्यों न वोट करना पड़े हम करेंगे" उत्तर प्रदेश का चुनावी माहौल एक दम गर्म है! किशनी, मैनपुरी में (विधान सभा-किशनी व भोगांव) भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "आप खुलेआम कहें कि हम हिन्दू वोटों को बांटना चाहते हैं, तो आप किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हो, ये भेदभाव, ये भाषा लोकतंत्र की है क्या? और हमारी कोशिश है, हमारा अन्नदाता 'ऊर्जादाता' भी बने। इसके लिए भी हम काम कर रहे हैं" और ये मौका है, इस प्रकार की राजनीति को दफना देने का"
देखें तजिंदर पाल बग्गा का ये ट्वीट
सपा मुक्त प्रदेश के अभियान से जुड़ी बहन जी, कहा भाजपा को वोट करें
Vote For BJP pic.twitter.com/tG1R4z0zYc
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 14, 2022
Post A Comment:
0 comments: