नई दिल्ली: हरियाणा के KMP पर तेज तरफ्तार गाड़ियों से होने वाले सड़क हादसों का कहर लगातार जारी है अभी-अभी खबर आयी है की झज्जर के बादली कस्बा से होकर जा रहे KMP हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुवा, जिसमे एक महिला की मौत हो गई! मिली जानकारी के मुताबिक़ पहले से ही KMP पर ट्रक खड़ा था पीछे से आयी एक तेज रफ़्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया!
जिसकी चपेट में एक महिला और अन्य दो लोग घायल हो गए लेकिन महिला की जान नहीं बच पाई, हालाँकिn पिकअप के अंदर कई लोग सवार थे जो की सुरक्षित बच गए, बताया जा रहा है की घायल महिला की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई, घायलों को सामान्य उपचार के बाद रोहतक PGI में रेफर कर दिया गया!
Post A Comment:
0 comments: