नई दिल्ली :हरियाणा के आंगनवाड़ी वर्कर और हैल्पर यूनियन का अपनी मांगों के लिए 75वें धरने का सचांलन करते हये जिला सह सचिव सुदेश व अध्यक्षता सुनीता चहल ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर साथियों को मैदान में डटे रहने और अपनी मांग मुद्दों के प्रति जागरूक होने पर क्रांतिकारी बधाई के पात्र हैं। इसलिए साथियों ऐसे ही पंजे रोप कर मैदान में डटे रहना, जब तक सरकार हमारी मांगों को मानने के लिए मजबूर ना हो जाए का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नोटिस टर्मिनेशन यह सभी हथकंडे हमारी हड़ताल को तोड़ने के लिए उपयोग में लाए जा रहें हैं लेकिन हमें सरकार की इस बौखलाहट को उसकी हार मानना होगा। हमारे आंदोलन से सरकार बौखलाई हुई है और सरकार पर पूरा दबाव बना हुआ है। हम अपने मांग और मुद्दों को लेकर 8 दिसंबर से बैठे हैं और कोई भी ऐसी मांग नहीं है जो हमारी नई मांग हो । 2018 का समझौता लागू करवाने के लिए हमें यह लड़ाई फिर से लड़नी पड़ रही है। उन्होनें आगे बताया कि जो साथी इस लड़ाई में शामिल नहीं हो रहे हैं उन साथियों को जागरूक होने की जरूरत है। यह लड़ाई एक वर्कर एक हैल्पर की नहीं है बल्कि यह लड़ाई हरियाणा की सभी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की है, इसलिए इस लड़ाई को सभी मिलकर लड़े। हरियाणा की आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को डरने की आवश्यकता नहीं क्योंकि पूरे देश में आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर व अन्य कर्मचारी वर्ग आप के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं और हरियाणा सरकार को वह केंद्र सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। करनाल पड़ाव में भिवानी से शामिल होते हैं आगें बड़ी सँख्या में शामिल होने की तैयारी है। सर्व कर्मचारी संघ, रिटायर्ड कर्मचारी संघ समेत सगठनों ने तन-मन-धन से आन्दोलन को समर्थन करने की घोषणा की। आज के धरने में रतन जिन्दल, सुभाष कोशिक सर्व कर्मचारी संघ, राज्य सचिव सुभाष कोशिक, सुरजभान जटासरा, नरेश शर्मा रिटायर्ड कर्मचारी सघ्ंा सचिव, फूल चन्द व आगंनबाडी की सैकड़ो वर्करस व हैल्पर सकुन्तला कैरू, सुनीता चहल, रेशमा चांग, बबली कमलेश मिताथल, रतनलता तिगड़ाना, सीमा धनाना, प्रेम बवानी खेड़ा, बाला, मीना गुजरानी, सुनीता चहल, दर्शना, सरस्वती सारदा, गुडडी, कृष्णा, उर्मिला, मनरेगा की उपासना, महिला समिति की अनुराधा आदि सैकड़ो शामिल थे।

Post A Comment:
0 comments: